इंटरनेशनल डेस्क. युद्धग्रस्त देश यमन में हैजा का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और गत 27 अप्रैल से अब तक इसकी चपेट में 180 लोगों की जान जा चुकी है। रोगियों, घायलों तथा युद्धकालीन बंदियों की देखरेख करने वाली अंतर्राष्ट्रीय एजेन्सी रेड क्रास के अनुसार इसका प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और गत 27 अप्रैल से लेकर अब तक लगभग 180 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। अभी भी 11 हजार से अधिक हैजा के संदिग्ध मरीज...
इससे पहले यमन के स्वास्थ मंत्रालय ने भी जानकारी देते हुए बताया था कि राजधानी साना में इस बीमारी की चपेट में आकर 115 लोग मारे जा चुके हैं। रेड क्रास के डोमिनिक थिलहार्ट ने यहां संवाददाताओं से कहा कि युद्धग्रस्त देश यमन में अभी भी 11 हजार से अधिक हैजा के संदिग्ध मरीज हैं। अधिकारियों ने एक दिन पहले सुबह साना में आपातकाल की घोषणा की थी और इस भीषण होती जा रही आपदा को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय मदद की गुहार की।
इससे पहले यमन के स्वास्थ मंत्रालय ने भी जानकारी देते हुए बताया था कि राजधानी साना में इस बीमारी की चपेट में आकर 115 लोग मारे जा चुके हैं। रेड क्रास के डोमिनिक थिलहार्ट ने यहां संवाददाताओं से कहा कि युद्धग्रस्त देश यमन में अभी भी 11 हजार से अधिक हैजा के संदिग्ध मरीज हैं। अधिकारियों ने एक दिन पहले सुबह साना में आपातकाल की घोषणा की थी और इस भीषण होती जा रही आपदा को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय मदद की गुहार की।
Source:-Bhaskar
View more about our services:-Windows Server Management service provider company
No comments:
Post a Comment